प्रतापगढ़. जिले में बीती रात रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 2 सगे भाइयों को रौंद दिया. घटना में दोनों भाइयों की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- दो नाव पर सवारी, नेताजी को पड़ी भारी! कांग्रेस नेता पूनम पंडित और सपा नेता दीपक गिरी पर FIR, गर्लफ्रैंड ने कहा- अश्लील वीडियो बनाए, 50 लाख भी वसूले

बता दें कि घटना प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर नवाबगंज थाने के पास उस वक्त घटी, जब प्रदीप सरोज (32) अपने छोटे भाई जितेंद्र सरोज (30) के साथ अपने ससुराल जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही कार ने ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार काफी दूर जा गिरे. वहीं कार डिवाइडर तोड़कर सड़क के दूसरे तरफ पहुंच गई. हादसा होता देख राहगीर मौके पर इकट्ठा हो गए. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- ‘मदरसा वालों ने मेरा भविष्य बर्बाद कर दिया’… मदरसे में 13 साल की बच्ची से मांगा गया वर्जिनिटी सर्टिफिकेट, नहीं देने पर थमा दी TC, फीस भी वापस नहीं की

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए एम्स रायबरेली रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान दोनों भाई की मौत हो गई. पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.