प्रयागराज. महाकुंभनगर के सेंट्रल हॉस्पिटल में अत्याधुनिक सुविधाओं वाला आईसीयू मरीजों के लिए जीवनदायी साबित हो रहा है. साल के पहले दिन यहां पर सीने में तेज दर्द से परेशान मध्यप्रदेश के दो श्रद्धालुओं को लाया गया, जिन्हें डॉक्टरों ने अथक प्रयास करके बचा लिया. उन्होंने जीवन बचाने वाले चिकित्सकों का आभार जताया. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर प्रशंसा करेत हुए कहा, योगी के यूपी जैसा कोई नहीं.

इसे भी पढ़ें- ‘अरे अंडरवर्ल्ड डॉन है तो क्या हुआ’! डर के मारे कोई नहीं खरीद रहा था दाऊद इब्राहिम की संपत्ति, फिर UP के इस शख्स ने 1 फोन से ऐसे कराया अपने नाम…

जान बचने पर जताया आभार
दोनों श्रद्धालुओं को सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद इमरजेंसी में परेड स्थित सेंट्रल अस्पताल लाया गया था. आईसीयू के डायरेक्टर डॉक्टर एसके पाण्डे के नेतृत्व में दोनों श्रद्धालुओं की ईसीजी की गई. कार्डियक अरेस्ट के दोनों पेशेंट का सभी जरूरी उपचार किया गया. जिसके बाद से दोनों श्रद्धालु पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

इसे भी पढ़ें- साइको किलर निकला असद? मां और 4 बहनों को मारने वाले को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, आरोपी की पत्नी ने पुलिस को जो बताया…

मध्य प्रदेश निवासी 55 वर्षीय रामेश्वर ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी के बारे में अब तक सिर्फ सुना ही था. आज उनका कुशल नेतृत्व देख भी लिया है. यहां के कुशल चिकित्सकों ने जिस तत्परता से हम लोगों की जान बचाई, उसे शब्दों में बयां नहीं कर पाएंगे.