प्रयागराज. महाकुंभ में ठंड का कहर देखने को मिला है. जहां छत्तीसगढ़ और असम से पहुंचे 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जिसके बाद मेला क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इतना ही नहीं सर्दी की वजह से बहुत से लोग स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या लेकर अस्पतालों के बाहर लाइन लगाकर खड़े नजर आए.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के रायपुर के नागदा भरतपुर निवासी शांति बाई और असम के कार्बी आंगलोंग निवासी तपन मजूमदार की महाकुंभ में मौत हो गई है. शांति बाई को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने के बाद अस्पताल ले जाया गया था. इस दौरान उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया. जहां मृत घोषित कर दिया गया. डॉक्टरों का कहना है कि सर्दी की वजह से इनकी मौत हुई है.
इसे भी पढ़ें- UP में होगी शराबबंदी! CM योगी ने युवाओं को नशे से दूर रहने की दी सलाह, बयान को लेकर लगाए जा रहे ये कयास
वहीं असम के कार्बी आंगलोंग निवासी तपन मजूमदार मेला क्षेत्र में त्रिवेणी मार्ग पर टहलते वक्त अचानक गिरकर अचेत हो गए थे. जिसके बाद उन्हें परेड मैदान स्थित केंद्रीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें