प्रयागराज. गंगा नदी में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. बच्चों की डूबने की जानकारी मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत करने के बाद तीनों की लाश बरामद कर ली. तीनों की लाश का पंचनामा कर पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- अपने ने ही बहाया अपने का खूनः घर के बाहर सो रहे भाई को बहन ने कुल्हाड़ी से काटा, घटना जानकर दहल उठेगा दिल
बता दें कि पूरा मामला पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बमरौली रसूलपुर का है. जहां तीन बच्चे अपने घर से बिना कुछ बताए शुक्रवार शाम को निकले थे. रात को तीनों अपने घर नहीं पहुंचे. जिसके बाद परिजन खोजते हुए घाट पर पहुंचे तो तीनों का कपड़ा घाट में पड़ा मिला. कपड़ा मिलने के बाद परिजनों ने तीनों के डूबने की आशंका जाहिर करते हुए मामले की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- दोस्त बने जानी दुश्मनः 3 दोस्तों ने मिलकर अपने यार को दी खौफनाक मौत, जानिए खूनीखेल की खौफनाक दास्तां
मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तीनों बच्चों की खोजबीन शुरू की. काफी देर सर्च अभियान चलाने के बाद तीनों की लाश एनडीआरएफ ने बरामद किया. तीनों की लाश देखते ही परिजन बिलख पड़े. तीनों बच्चों की पहचान शौर्य, नमन और मनीष के रूप में हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें