प्रयागराज. महाकुंभ 2025 में संस्कृति विभाग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन करेगा, जिसमें बॉलीवुड के सितारों का संगम लगेगा. गायक और संगीतकार कैलाश खेर, सोनू निगम और श्रेया घोषाल और शंकर महादेवन एक से बढ़कर एक बेहतरीन परफॉर्मेंस देंगे. साथ ही त्रिवेणी संगम, सुरमयी संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे.

बता दें कि 10 जनवरी को मेला क्षेत्र के गंगा पंडाल में 10 हजार लोगों की मौजूदगी में फेमस सिंगर और म्यूजिक कंपोजर शंकर महादेवन अपना जलवा बिखेरेंगे. सूफी गानों के मशहूर सिंगर कैलाश खेर भी अपनी आवाज से माहौल सराबोर करेंगे. कैलाश खेर की प्रस्तुति के लिए 18 जनवरी को आ सकते हैं. 19 जनवरी की शाम को सोनू निगम भी जादुई आवाज का जलवा बिखेर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ की महातैयारीः नए जिले में होंगे 56 थाने, 155 पुलिस चौकियां, 1 साइबर और 1 महिला थाना, जानिए किन-किन अधिकारियों की होगी तैनाती…

गौरतलब है कि महाकुंभ- 2025 का आयोजन प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा. महाकुंभ की तैयारियां भव्य स्तर पर चल रही हैं. श्रद्धालुओं को इस बार डिजिटल महाकुंभ के भी दर्शन होंगे. महाकुंभ में सभी जानकारी वेबसाइट और ऐप के माध्यम से मिलेंगी. इतना ही नहीं, विभिन्न भाषाओं में जानकारी देने वाल चैटबॉट भी डवलप किया गया है.

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं का रखा जाएगा खास ख्याल, ई-रिक्शा और ई-ऑटो ऐप से होगी बुकिंग, आने-जाने में होगी सुविधा