प्रयागराज. सीएम योगी का वक्फ बोर्ड को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. सीएम योगी ने कहा, महाकुंभ की तैयारी के दौरान वक्फ बोर्ड ने दावा किया था कि कुंभ की भूमि उनकी है. यह माफिया बोर्ड बन गया था, लेकिन पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी मनमानी पर लगाम लगा दी है. वक्फ बोर्ड से संबंधित एक महत्वपूर्ण अधिनियम लोकसभा में पारित हो चुका है और जल्द ही राज्यसभा में भी पास होगा, जिससे यह केवल कल्याणकारी कार्यों तक सीमित रहेगा. सीएम योगी ने कहा उत्तर प्रदेश में किसी भी प्रकार की माफियागीरी नहीं चलेगी, यहां के माफिया को तो हम पहले ही विदा करवा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- एक LOVE स्टोरी ऐसी भी…भतीजे के प्यार में पागल हुई चाची, पति और 2 बच्चों को छोड़कर हुई फरार, जानिए अनोखी प्रेमकहानी की पूरी कहानी…

आगे सीएम योगी ने कहा, यह बोर्ड भू माफिया बोर्ड हो गया है क्या? उत्तर प्रदेश में किसी भी प्रकार का माफिया नहीं चल सकते हैं, यहां के माफिया को तो हम पहले ही विदा करवा चुके हैं. सीएम योगी ने कहा कि निषाद राज के पौराणिक भूमि पर कब्जा और जगह-जगह शहरों पर भी वक्फ के नाम पर कब्जे किए गए.

इसे भी पढ़ें- सोते-सोते सो गए मौत की नींदः जिंदा जलकर 2 भाइयों की चली गई जान, मंजर देख सिहर उठे लोग, जानिए कैसे हुआ हादसा

उन्होंने आगे कहा, पिछली सरकारें प्रयागराज की पहचान मिटाने और माफियाओं को बढ़ावा देने में लगी थीं. हर जिले में माफिया पनप रहे थे, लेकिन हमने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर माफियाओं को विदा किया. श्रृंगवेरपुर और प्रयागराज की पौराणिक भूमि पर कब्जे की कोशिशें नाकाम की गईं.” सीएम ने पीएम मोदी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह उनकी दूरदर्शिता का परिणाम है कि महाकुंभ भव्य और दिव्य हुआ.