लखनऊ. सीएम योगी शुक्रवार की शाम दिल्ली पहुंचकर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ का निमंत्रण दिया. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी प्रयागराज जाएंगे. हालांकि, अभी डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
बता दें कि प्रधानमंत्री आवास में सीएम योगी ने पीएम मोदी से करीब 1 घंटे तक मुलाकात कर बातचीत की है. इसी दौरान सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ का गमछा और कलश देकर महाकुंभ के आयोजन के लिए प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया.
बता दें कि 13 जनवरी से महाकुंभ का आगाज हो जाएगा, जो महाशिवरात्रि तक चलेगा. शासन-प्रशासन इस आयोजन को भव्य रूप देने में लगे हुए हैं और सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. देशभर के लोगों को न्योता भेजा जा रहा है.
योगी सरकार ने अब तक कई प्रमुख लोगों को न्योता भेजा है, जिनमें छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी और कई राज्यों के राज्यपाल हैं.
देशभर की विपक्षी सरकारों को भी मिला निमंत्रण
इतना ही नहीं, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, पंजाब और दिल्ली की विपक्षी सरकारों को भी निमंत्रण मिला है. सूत्रों ने बताया कि राजस्थान और केरल को भी निमंत्रण मिला है, जबकि एक टीम जल्द ही मणिपुर जाएगी.
“इस महाकुंभ के माध्यम से एक व्यापक संदेश है और यह सभी सनातनियों से मतभेदों से ऊपर उठकर एकजुट होने का आह्वान है,” एक भाजपा नेता ने कहा. पूर्वोत्तर को आगे बढ़ाने के एक हिस्से के रूप में, महाकुंभ क्षेत्र में एक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, जिसमें स्थानीय संस्कृति का चित्रण किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें