प्रयागराज. रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पैदल चल रही 2 महिलाओं को रौंद दिया. हादसे में दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- मोहब्बत का खौफनाक अंजामः रात के अंधेरे में प्रेमिका के कमरे में घुसा प्रेमी, फिर जो हुआ…
बता दें कि पूरा मामला हंडिया थाना क्षेत्र के सरांयपीथा बाजार का है. जहां देवरानी और जेठानी किसी काम से आई हुई थीं. दोनों अपना काम निपटाकर अपने घर वापस जा रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने एक वाहन को ठोकर मारते हुए दोनों को रौंद दिया. हादसा इतना भयानक था कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें- खूनी हाइवे में मौत का कोहरामः पीछे से ट्रक से जा भिड़ी तेज रफ्तार कार, काल के गाल में समाई 3 जिंदगी
वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. हादसा होता देख आसपास में मौजूद लोग मौके पर पहुंचे तो दोनों महिलाएं खून से लथपथ मिली. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी चालक की तलाश में पुलिस जुट गई है. वहीं मृतकों की पहचान रेखा देवी (30) और उर्मिला देवी (38) के रूप में हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें