प्रयागराज. जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां तार खींचने के दौरान ब्रिज टावर गिरने से एक मजदूर का पैर कटकर अलग हो गया. वहीं घटना में 2 मजदूर खंभे के नीचे दब गए. हादसे में कुल 8 लोगों के घायल होने की जानकारी है. घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- Year Ender 2024: साल नया लेकिन जख्म वही पुराना… किसी ने खोया पिता, किसी ने खोया बच्चा, तो किसी का उजड़ा सुहाग, जानिए 2024 की वो खौफनाक घटनाएं जिससे सिहर उठा था पूरा देश

बता दें कि गंगापार के सरायइनायत थाना क्षेत्र के सहसों इलाके में 33 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन बदली जा रही है. इस दौरान ब्रिज टॉवर का तार खींचा जा रहा था. तभी तार टूट गया और ब्रिज मजदूरों के ऊपर जा गिरा. जिससे एक मजदूर का पैर कटकर 2 हिस्सों में बंट गया. वहीं घटना में कुल 8 मजदूर घायल हुए.

इसे भी पढ़ें- क्या जमाना आ गया है! पिता ने बेटी को डांटा तो फांसी लगाकर दे दी जान, जानिए कौन सी बात लगी इतनी बुरी…

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को निकालकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया. घायल मजदूर पंश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं.