प्रयागराज. जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां तार खींचने के दौरान ब्रिज टावर गिरने से एक मजदूर का पैर कटकर अलग हो गया. वहीं घटना में 2 मजदूर खंभे के नीचे दब गए. हादसे में कुल 8 लोगों के घायल होने की जानकारी है. घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
बता दें कि गंगापार के सरायइनायत थाना क्षेत्र के सहसों इलाके में 33 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन बदली जा रही है. इस दौरान ब्रिज टॉवर का तार खींचा जा रहा था. तभी तार टूट गया और ब्रिज मजदूरों के ऊपर जा गिरा. जिससे एक मजदूर का पैर कटकर 2 हिस्सों में बंट गया. वहीं घटना में कुल 8 मजदूर घायल हुए.
इसे भी पढ़ें- क्या जमाना आ गया है! पिता ने बेटी को डांटा तो फांसी लगाकर दे दी जान, जानिए कौन सी बात लगी इतनी बुरी…
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को निकालकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया. घायल मजदूर पंश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं.