प्रयागराज. महाकुंभ से पहले योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. योगी सरकार ने गंगा नदी के किनारे स्थित रसूलाबाद घाट का नाम बदलकर शहीद चंद्रशेखर आजाद घाट कर दिया है. नाम बदलने का प्रस्ताव भी प्रयागराज नगर निगम से पास कर दिया गया है. यानी अब रसूलाबाद घाट शहीद चंद्रशेखर आजाद घाट के नाम से जाना जाएगा.
इसे भी पढ़ें- खेल-खेल में आई मौतः आंगन में भाई-बहन के साथ खेल रही थी 8 साल की बच्ची, फिर कुछ ऐसा हुआ कि चली गई जान…
बता दें कि प्रयागराज के रसूलाबाद घाट में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की अंतिम संस्कार किया गया था. ऐसे में महाकुंभ से पहले योगी सरकार ने आदेश जारी कर इस घाट का नाम अमर शहीद के नाम पर कर दिया है. जल्द ही उसका अनावरण कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- ‘बेवफा निकली है तू’: आशिक के बाहों में मदहोश होकर झूम रही थी पत्नी, मना रही थी रंगरेलियां, आ धमका पति और फिर…
इससे पहले उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद और फैजाबाद जैसे बड़े शहरों का नाम बदला गया था. इलाहाबाद को अब प्रयागराज और फैजाबाद को अयोध्या के नाम से जाना जाता है. इसके अलावा मुगलसराय और झांसी जैसे स्टेशनों का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर और वीरांगना लक्ष्मीबाई नगर के नाम से जाना जाता है. इसके अलावा लखनऊ डिवीजन के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए थे. इनमें जायस, अकबरगंज, फुरसतगंज, वारिसगंज हॉल्ट, निहालगढ़, बनी, मिसरौली और कासिमपुर हॉल्ट शामिल हैं. इन सभी रेलवे स्टेशनों को धार्मिक स्थलों, महापुरुषों और आध्यात्मिक गुरुओं के नाम से किया गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें