प्रयागराज. जिले में रफ्तार का तांडव देखने को मिला है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार ठोकर मार दी. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं घटना में 3 लोग घायल हुए हैं. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें- प्यार, बेवफाई और सजा-ए-मौतः पत्नी और उसके आशिक पर पति ने बरसाई गोलियां, जानिए खूनीखेल के पीछे की हैरान कर देने वाली वजह…

बता दें कि घटना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कूरेभार थाना क्षेत्र में घटी है. महाकुंभ से स्नान कर श्रद्धालु अपनी कार से अयोध्या जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से आकर ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी पीछ से बुरी तरह पिचक गई. हादसे में सत्येंद्रकांत, शशिबाला व रीता देवी को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- ऐसे अधिकारी रहें तो विकास भूल जाओ! ट्रांसफर होने के बाद भी अफसर ने कर दिया खेला, जानिए कैसे लगाया सरकार को लाखों का चूना…

वहीं घटना में रितेश, रविन्द्र नाथ तिवारी, किरन देवी गंभीर रूप से घायल हुए. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कूरेभार में भर्ती कराया गया है. घटना के वक्त वाहन में 7 लोग सवार थे. चालक बाल-बाल बच गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.