लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ एक निजी चैनल के महासम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ में अफवाह फैलाने वालों पर जमकर हमला बोला। साथ ही महाकुंभ के सफल समापन के बारे में विस्तार से बताया। योगी ने कहा कि महाकुंभ में देश विदेश चारों दिशाओं से लोग आये, हर व्यक्ति आतुर था ,और व्यवस्था ऐसी हुई कि 66 करोड़ तीस लाख लोगों ने पवित्र स्नान किया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन मार्गदर्शन में स्वच्छता और सुरक्षा की व्यवस्था की गई उसकी सभी ने प्रशंसा की।

READ MORE : डंपर ने ली युवक की जान, परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा, बोले- कार्रवाई करो नहीं तो…

प्रयागराज को माफियाओं ने जकड़ रखा था

योगी ने बताया कि तीन पवित्र दिनों में तीस करोड़ श्रद्धालु आए ,यह ऐतिहासिक है। हर भारतीय के मन में था की पवित्र त्रिवेणी में स्नान करें, अफ़वाह फैलाने वालों को जनता ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। नकारात्मक लोगों को जनता ने कहा – यह पवित्र साधना है। प्रयागराज को माफियाओं ने जकड़ रखा था। महाकुंभ के बाद सब कुछ पवित्र हो चुका है। विकास की योजनाएं लहलहा रहीं है। इतने बड़े आयोजन में हर क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य। हमने मां गंगा को नमन किया। हमने मां गंगा को अविरल बनाया,मां गंगा की पूजा की। संत रविदास ने कहा भी है- मन चंगा तो कठौती में गंगा।

READ MORE : सरिया से भरा ट्रक पुल से गिरा, दिल्ली-लखनऊ NH पर मचा हड़कंप, ड्राइवर और कंडक्टर की मौत

सफाई कर्मियों ने दिव्य आयोजन कराया

सीएम योगी ने कहा कि अक्सर कार्य संपन्न होने के बाद हर व्यक्ति आगे की सोचने लगता है। नींव के पत्थरों को हम लोग भूल जाते हैं। जिन सफाई कर्मियों ने भव्य दिव्य आयोजन कराया। कार्यक्रम से अभिभूत हूं, यह कार्यक्रम बेहद ही सराहनीय है। इतने बड़े आयोजन में हर क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुए , हमने मां गंगा को नमन किया। पीएम मोदी की नमामि गंगे योजना के अंतर्गत हमने मां गंगा को अविरल बनाया, फिर मां गंगा की पूजा की। हमारे साथ हमारे दोनों डिप्टी सीएम और मंत्री गण रहे, फिर हमने सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया। उनके साथ सहभोज किया,कार्य छोटा बड़ा नहीं होता, व्यक्ति की सोच उसे छोटा बड़ा बनाती है।