प्रयागराज. योगी सरकार की कैबिनेट बैठक प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में 21 जनवरी को होगी. इसमें सनातन बोर्ड का प्रस्ताव लाने की तैयारी है. बैठक के बाद सीएम योगी और पूरा कैबिनेट संगमनगरी में गंगा स्नान करेंगे. वहीं बैठक से पहले सीएम योगी ने डीजीपी को तैयारियों का जायजा लेने के लिए भेजा है.

इसे भी पढ़ें- … तो इसलिए असद बना कातिल? 4 बहनों और मां की हत्या करने वाले को लेकर बड़ा खुलासा, इस वजह से होटल में बिछा दी थी 5 लाशें!

बता दें कि डीजीपी महाकुंभ क्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा तैनाती की जांच करेंगे और इंटेलिजेंस इनपुट्स के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्थाओं को पुख्ता करेंगे. मेला क्षेत्र में पुलिस बल, सीसीटीवी निगरानी और अन्य व्यवस्थाओं का आकलन करेंगे, गृह विभाग के अधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे. हालिया धमकियों और संवेदनशील इनपुट्स को देखते हुए सुरक्षा हाई अलर्ट पर है. महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर विशेष योजनाएं बनाई जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘… तो BJP को सबक सिखाएगा’, योगी के मंत्री संजय निषाद ने भाजपा को दी खुली चेतावनी, जानिए आखिर ऐसा क्या कहा?

इससे पहले डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए थे. डीजीपी ने बताया था कि ऐसे इनपुट्स मिल रहे हैं कि महाकुम्भ में साधु और नागा साधुओं की वेश में अपराधी और आतंकी मेले में प्रवेश कर सकते हैं. इसलिए पुलिस ने भी अपना प्लान बदल दिया है और अब नागा साधुओं और अन्य संतों के साथ उनकी ही वेशभूषा में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जबकि अन्य स्थलों पर भी साधु का रूप धारण कर पुलिस के जवान गस्त करते रहेंगे.