लखनऊ. नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने टोक्यो पैरालिंपिक में रजत पदक जीता है. देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टोक्यो पैरालंपिक में रजत पदक जीतने वाले नोएडा के डीएम सुहास एलवाई को बधाई दी है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि टोक्यो पैरालिंपिक में नोएडा के डीएम सुहास एल. यथिराज के बैडमिंटन पुरुष एकल SL4 में रजत पदक जीता है. सिविल सेवक के रूप में कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए खेल को आगे बढ़ाने में आपका समर्पण असाधारण है. बहुत-बहुत बधाई.

डीएम सुहास एलवाई ने कहा कि वह पैरालिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने से खुश हैं, लेकिन अगर गोल्ड जीतता तो और भी अच्छी बात होती. उन्होंने कहा कि हमने कभी सोचा नहीं था कि पैरालिंपिक में खेलूंगा. देश का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिला इसके लिए वह सभी का धन्यवाद करते हैं. सुहास ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी उन्हें फोन कर बधाई दी है. उनका भी धन्यवाद. सुहास ने कहा कि देश के लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी. इसके लिए वह सभी का तहेदिल से धन्यवाद करते हैं.