लखनऊ. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लखनऊ आ रहे हैं. 26 अगस्त को राष्ट्रपति बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.

आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजय सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि समारोह शाम 4 बजे से शुरू होगा और कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपति के कर कमलों के द्वारा की जाएगी. इस दीक्षांत समारोह में छात्रों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से शामिल होने की सुविधा दी जा रही है, ताकि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए सुरक्षा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जा सके. समारोह में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन सहमति पत्र भराया जाएगा. इसके लिए अंतिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित की गई है.

कुलपति ने साथ ही साथ सभी छात्र-छात्राओं से अपील की गई है कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने स्तर से सहयोग करें और विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करें.