कानपुर. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 24 और 25 नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर कानपुर आ रहे हैं. 24 नवंबर को वह मेहरबान सिंह का पुरवा स्थित चौधरी हरमोहन सिंह पैरा मेडिकल साइंस एंड नसिर्ंग इंस्टीट्यूट में चौधरी हरमोहन सिंह यादव के जन्मशती समारोह में शामिल होंगे.
राष्ट्रपति एयरपोर्ट से मेहरबान सिंह का पुरवा स्थित चौधरी हरमोहन सिंह पैरा मेडिकल इंस्टीट्यूट के कार्यक्रम में शामिल होंगे. एक बजे वहां से रवाना होकर सर्किट हाउस में ठहरेंगे. दूसरे दिन राष्ट्रपति हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय जाएंगे, जहां शताब्दी वर्ष समारोह को संबोधित करेंगे. 25 नवंबर को राष्ट्रपति एक बजे चकेरी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
इसे भी पढ़ें – सभी सुरक्षित सीटों के लिए बसपा की तैयारी तेज, 2007 की तरह आएंगे नतीजे – मायावती
कार्यक्रम संयोजक मोहित यादव ने बताया कि राष्ट्रपति हेलीपैड पर उतरने के बाद सबसे पहले चौधरी राम गोपाल यादव और चौधरी हरमोहन सिंह यादव की समाधि स्थल पर जाएंगे और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. उनके साथ राज्यपाल भी होंगी. राष्ट्रपति शाम पांच बजे से सर्किट हाउस में लोगों से मिलेंगे, जिनमें चिकित्सक, समाजसेवी, उद्यमी और उनके पुराने मित्र शामिल हैं.