लखनऊ. देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दो दिन के दौरे पर पहुंचे हैं. राष्ट्रपति के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचते ही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जोरदार स्वागत किया. सीएम योगी और राज्यपाल के साथ चारबाग रेलवे स्टेशन से राष्ट्रपति हजरतगंज होते हुए राजभवन पहुंचे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी पत्नी और बेटी के साथ प्रेसिडेंशियल ट्रेन से चारबाग पहुंचे. वे कानपुर में पैतृक गांव के दौरे के बाद दो दिन के लिए लखनऊ आए  हैं. राष्ट्रपति के पहुंचते ही शहर की हर गतिविधि पर अफसरों की पैनी नजर है. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद पत्नी सविता कोविंद, पुत्री स्वाति के साथ कानपुर शहर से लखनऊ पहुंचे हैं. इस दौरान उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के साथ स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान राष्ट्रपति ने भारतीय रेल को शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने विजिटर बुक में विचार व्यक्त किए.

इसे भी पढ़ें – अपने गांव पहुंचते ही राष्ट्रपति हुए भावुक, माटी को किया प्रणाम, कहा- मातृभूमि की इसी प्रेरणा ने मुझे…

सर्किट हाउस में राष्ट्रपति ने पत्नी सविता कोविंद और पुत्री स्वाति के साथ बरगद का पौधा लगाया. उनके साथ औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना और महापौर प्रमिला पांडेय भी मौजूद थे. इससे पहले एमएलसी सलिल विश्नोई भी सर्किट हाउस में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द से मिले.

Read more – Dip in New Cases Recorded; 32.36 crore Vaccine Administered So Far