कानपुर. मंदिर में पुजारी को पूजा-पाठ के लिए जाना जाता है, लेकिन एक पुजारी कुछ पैसे के लालच में चोर बन गया. दानपात्र से चोरी करते हुए महंत मंदिर के सीसीटीटीवी कैमरे में कैद हो गया. चोरी करने वाले पुजारी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की गई है.

यह मामला पनकी के पंचमुखी हनुमान मंदिर का है. एक बार फिर सोमवार को दानपात्र से रुपए निकाले जाने का मामला सामने आया है. इस बार मंदिर के पुजारी दानपात्र से रुपए निकालते हुए गर्भ गृह में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं. जिस पर मंदिर के महंत कृष्ण दास ने पुजारी पर चोरी करने का आरोप लगाते हुए पनकी थाने में तहरीर देने की बात कही है. बता दें कि इससे पहले महंत कृष्ण दास  महंत जितेंद्र दास के खिलाफ भी दानपात्र से रुपए चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज करा चुके हैं. पनकी के पंचमुखी हनुमान मंदिर में सोमवार दोपहर मंदिर खुलने के बाद गर्भ गृह में पुजारी बालकृष्ण मौजूद थे. इस बीच गर्भ गृह के पास रखे दानपात्र से पुजारी बाल कृष्ण ने रुपए निकाल लिए. यह पूरी घटना गर्भ गृह में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसे देख मंदिर के महंत कृष्णदास ने पुजारी पर दानपात्र से रुपए चोरी करने का आरोप लगाते हुए मामले की जानकारी पुलिस को दी. हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को देख महंत कृष्ण दास को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया.

इसे भी पढ़ें – मंदिर के दानपात्र और खजाने से चोरी करने वाले दो महंत चढ़े पुलिस के हत्थे

बता दें कि कुछ दिनों पहले महंत जितेंद्र दास का भी दानपात्र से रुपए निकालने का मामला सामने आया था. जिस पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महंत जितेंद्र दास के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज की थी. पनकी इंस्पेक्टर दधिबल तिवारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज निकलवाई जा रही है. तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी. अब फिर दानपात्र से चोरी करने का मामला सामने आया है.

Read more – 30-Year-Old Lawyer Shot Dead Over Property Dispute