लखनऊ. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने चुनावों में कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए कमर कस ली है. इसके लिए प्रियंका 3 दिन के लिए उत्तर प्रदेश का दौरा करने जा रही है. यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रियंका गांधी बुधवार को लखनऊ पहुंचेगी और पार्टी की तैयारियों का जायजा लेंगी.

कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रियंका गांधी 14 जुलाई को आएंगी और 16 जुलाई तक लखनऊ में रहेंगी. अपने तीन दिन के प्रवास के दौरान प्रियंका बहुखंडी स्थित कौल आवास में रूकेंगी. इस दौरान वह आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की तैयारियों का जायजा लेंगी और संगठनात्मक विषयों पर भी विचार-विमर्श करेंगी. प्रियंका गांधी का अब पूरा ध्यान यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव पर रहने वाला है.

इसे भी पढ़ें – प्रियंका गांधी ने यूपी चुनाव की रणनीति को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बुलाई वर्चुअल बैठक

प्रियंका गांधी ने महंगाई को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘महंगाई पर सरकार से एक सीधा सवाल ‘आप इधर-उधर की बात न करें. ये बताएं कि ये लूट बंद कब होगी.’ रसोई का बजट, खेत की लागत, ढुलाई का खर्च बढ़ने से समाज का हर वर्ग परेशान है और जनता को राहत मिलने तक कांग्रेस पार्टी का सड़कों पर संघर्ष जारी रहेगा.

Read more – 31,443 Fresh cases Reported; Big Jump in Death Toll