आगरा. कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी पुलिस कस्टडी में मृत सफाईकर्मी के परिजनों से मिलने आगरा जा रहीं थीं. आगरा जाते समय रास्ते में पुलिस ने प्रियंका गांधी के काफिले को आगरा एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने से पहले ही रोक लिया है. आगरा एक्सप्रेस-वे के एंट्री प्वाइंट पर काफिले रोका गया है.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘किसी को पुलिस कस्टडी में पीट-पीटकर मार देना कहां का न्याय है? आगरा पुलिस कस्टडी में अरुण वाल्मीकि की मौत की घटना निंदनीय है. भगवान वाल्मीकि जयंती के दिन उप्र सरकार ने उनके संदेशों के खिलाफ काम किया है. उच्चस्तरीय जांच व पुलिस वालों पर कार्रवाई हो व पीड़ित परिवार को मुआवजा मिले.’

बता दें कि आगरा में पुलिस कस्टडी में हुई एक कर्मचारी की मौत से वाल्मीकि समाज में रोष देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ ने ऐलान किया है कि कि इस बार समाज वाल्मीकि जयंती नहीं मनाएगा. साथ ही समाज की मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ धारा 302 के तहत कार्रवाई होनी चाहिए. इसके अलावा, कर्मचारी नेता की सरकार से मांग है कि मृतक के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा देने के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी देनी चाहिए.