बाराबंकी. जिले के श्रीसांई इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र व एक बहुत ही मध्यम परिवार में जन्मे नीतेश मिश्रा ने शुक्रवार की देर शाम घोषित नतीजों में भारतीय सांख्यिकी सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण करके माता-पिता व जिले का नाम रोशन किया है.

नीतेश मिश्रा बचपन से ही बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं और उन्होंने ने वर्ष 2015 में यूपी बोर्ड में मेरिट सूची मे इनका नाम था. श्रीसाईं इंटर कॉलेज के प्रबंधकों सुरेंद्र वर्मा और नवनीत तिवारी ने शनिवार को उन्हें मिठाई खिलाकर उनका सम्मान किया. उन्होंने कहा कि एक हमारे जिले का भविष्य नाम जरूर रोशन करेगा. हम लोग चाहेंगे कि जो भी बच्चा किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा उसके लिए हमारा मानना है कि उसको मन लगाकर अपने लक्ष्य पर काम करना होगा और निश्चित ही नीतेश की सफलता पर उसे जितनी बधाई दी जाए वो कम ही है. सभी छात्रों को इनसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा लेनी चाहिए. इसी लिए कहते हैं उड़ान पंखों से नही बल्कि हौशलों से होती है.