लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार और जुल्म के खिलाफ पदयात्रा निकाली। इस पदयात्रा में सैकड़ो की तादाद में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यकर्ता शामिल हुए। पदयात्रा की समाप्ति के बाद उन्होंने मंडलायुक्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ज्ञापन सौंपा।

READ MORE : ट्रॉमा सेंटर के निर्माण में गड़बड़ी! अधिकारियों पर भड़के ब्रजेश पाठक, बोले- एक-एक चवन्नी रिकवर कराएंगे

विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के नेतृत्व में यह पदयात्रा निकाली गई। इस दौरान विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने हिन्दू एकता का संदेश दिया और जमकर बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगाए। गोपाल राय ने इस मुद्दे को भारत सरकार से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की अपील की।

READ MORE : अन्नदाताओं का हंगामा : गन्ने के भुगतान को लेकर घेरा शुगर मिल कार्यालय, बोले- घर चलाने में हो रही दिक्कत

बता दें कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर हमले होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। बांग्लादेश में अब हिंदुओं के मंदिरों को भी निशाना बनाया जा रहा है। जिसको लेकर विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने हिन्दू एकता का संदेश देते हुए अपनी आवाज उठाई।