रायबरेली. जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक सवार तीनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. वहीं पिकअप चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया. महिला को जिला अस्पताल रेफर किया, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी का बलात्कारी नेता! दोस्तों के साथ विधायक ने महिला का किया गैंगरेप, जमीन हड़पने का भी आरोप, तो ऐसे आएगा ‘राम राज’?

बता दें कि पूरी घटना मामला गदागंज थाना क्षेत्र के कुरौली बुधकर पंचायत भवन कानपुर प्रयागराज मार्ग पर घटी. जहां गदागंज थाना क्षेत्र के लालगंज के पुरवा के रहने वाले अशोक कुमार अपनी पत्नी लीलावती और छोटे भाई अमित की पत्नी कविता को लेकर सरबहदा गांव में कविता की बहन के घर तेरहवीं संस्कार में शामिल होने गए थे. तेरहवीं संस्कार से तीनों लोग बाइक से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से अशोक कविता और लीलावती गम्भीर रूप से घायल हो गए. लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- ‘साहब मेरी पत्नी को खोज दीजिए’! बेटी की होने वाली थी शादी, उससे पहले आशिक के साथ नौ दो ग्यारह हुई 45 साल की मां, अब…

वहीं लीलावती की हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही लीलावती की मौत हो गई. एक ही परिवार से तीन लोगों की मौत होने से गांव में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.