रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. भदोखर थाना क्षेत्र में एक ठेकेदार विकास कुमार ने उमरी निवासी रत्नाकर सिंह उर्फ पंकज सिंह के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज करवाया है. विकास कुमार ने बताया कि पंकज सिंह ने उनसे 22 नवंबर को व्हाट्सएप्प पर कॉल करके 5000 रुपए रंगदारी की मांग की और जब उन्होंने पैसे नहीं भेजे तो पंकज सिंह ने उन्हें धमकी दी कि अगर पैसे नहीं भेजे तो जान से मार दूंगा.
इसे भी पढ़ें- ‘अगर मेरे साथ…,’मंत्री आशीष पटेल का पुलिस पर बड़ा आरोप, STF को लेकर कही डाली ये बात
विकास ने बताया कि पंकज सिंह ने उनसे पहले भी कई बार ऑनलाइन पैसे वसूले हैं और रंगदारी ना दिए जाने पर दबंग ने आदमी भेज कर उनके भट्टा के मुंशी और ठेकेदार संतराम पासी को पिटवाया और उल्टा संतराम पासी के खिलाफ मुकदमा भी लिखवा दिया.
इसे भी पढ़ें- शाबाश UP पुलिस… पूर्व मंत्री के बेटे को मौत के मुंह से खींच लाए कानून के रखवाले, थोड़ी भी देरी होती तो…
विकास ने कहा कि पंकज सिंह अभ्यस्त अपराधी है और पूर्व में भी कई ठेकेदारों से जबरन वसूली कर चुका है. विकास ने ये भी कहा कि दबंग से उन्हें जान-माल का खतरा है. अगर इसके खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो यह उनके लिए घातक साबित हो सकता है. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की खोजबीन की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें