रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस पार्टी और इसके नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस को ‘अर्श से फर्श’ पर पहुंचने वाली पार्टी करार देते हुए इसके पतन का जिम्मेदार राहुल गांधी और ‘गांधी-नेहरू प्राइवेट लिमिटेड’ को ठहराया. दिनेश प्रताप सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट में दावा किया कि कांग्रेस में लोकतंत्र का अभाव है और पार्टी परिवारवाद की गिरफ्त में है.
इसे भी पढ़ें- सांसद महोदया झूठ बोल रहीं या साहब? इकरा हसन ने ADM पर लगाया अभद्रता का आरोप, तो अफसर ने कह दी ये बात…
दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल गांधी को ‘पप्पू’ कहकर तंज कसा और आरोप लगाया कि लाख कोशिशों के बावजूद वह नेतृत्व में असफल रहे हैं. उन्होंने रायबरेली में राहुल गांधी के योगदान पर सवाल उठाते हुए कहा, राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र में केवल दिखावे के लिए आते हैं. उनके दौरे से न तो लोगों की समस्याओं का समाधान हुआ, न ही क्षेत्र का कोई उल्लेखनीय विकास हुआ. अगर हिसाब मांगा जाए, तो रायबरेली को ‘शून्य’ ही मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- ‘भाड़’ में जाए जीरो टॉलरेंस..! CM योगी की नीति को UP पुलिस का ठेंगा, पशु व्यापारी से मांगी घूस, न देने पर खाकी वाले बने ‘खलनायक’
दिनेश प्रताप सिंह ने सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि वह केवल चुनाव के समय वोट मांगने रायबरेली आती हैं और फिर पांच साल तक क्षेत्र की सुध नहीं लेतीं. दिनेश प्रताप सिंह ने दावा किया कि रायबरेली अब कांग्रेस का गढ़ नहीं रहा, क्योंकि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जुड़ चुके हैं. बीजेपी ने रायबरेली में लगातार काम किया है और कई विकास कार्य उनकी सरकार के प्रयासों का परिणाम है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक