रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी और महंत राजूदास ने सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ विवादित टिप्पणी करते हुए कठमुल्ला शब्द का प्रय़ोग किया था. जिसका विरोध करते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की.
इसे भी पढ़ें- शिक्षा के मंदिर में ‘हवस’ का पाठः छात्रा को घर ले गया टीचर, नशीला पदार्थ खिलाकर मिटाई हवस की भूख, फोटो और VIDEO बनाकर…
बता दें कि पूरा मामला रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली नगर का है. रेलवे स्टेशन रोड पर 2 दर्जन से अधिक सपा कार्यकर्ताओं ने हुमानगढ़ी के महंत व पुजारी राजूदास का पुतला फूंका. राजूदास के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए और पुतले को जूतों से पीटने के बाद पुतले को जला दिया. यही नहीं सपा के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा, ये पुजारी किसी मठ और मंदिर में नहीं, बल्कि जेल की सलाखों के पीछे होना चाहिए. हम अपने नेता के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी बिल्कुल बर्दास्त नहीं कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘अरे! कोई बचाओ डूब रहे हैं,’ संगम जा रही 10 लोगों से भरी नाव गंगा नदी में पलटी, मची चीख-पुकार, फिर…
ये है पूरा मामला
बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. जिसमें अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, “अगर आप कुंभ मेले में जा रहे हैं तो इस देश के पीडीए के भगवान के दर्शन जरूर करें.” इसी पोस्ट पर हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने विवादित पोस्ट लिखते हुए स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के लिए कठमुल्ला शब्द का प्रयोग कर विवादित भाषा का इस्तेमाल किया था. जिसको लेकर अब बवाल मच रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें