
रायबरेली. यूपी में मंत्री ब्रजेश पाठक के विकास के दावों की पोल खोल देने वाली तस्वीर सामने आई है. तस्वीर सिर्फ न मानवता को शर्मसार करने वाली है, बल्कि सिस्टम की नाकामी को भी उजागर कर रही है. मामला कुछ ऐसा है कि एक महिला अपने पति का इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल पीठ पर लादकर ले जाती दिखी. जिसका वीडियो भी सामने आया है. ऐसे में यूपी सरकार पर कई सवाल उठ रहे हैं. सवाल उठना लाजमी भी है क्योंकि, सरकार विकास के दावे तो खूब करती है, लेकिन जमीनी हकीकत तो कुछ औऱ ही दिखाई दे रही है. सरकार की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर दिखाई दे रहा है. बेहतर व्यवस्था के तमाम दावे खोखले और झूठे साबित होते दिखाई दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘अब मुसलमानों के साथ…’, विशेष समुदाय के त्योहारों को लेकर मायावती का बड़ा बयान, जानिए बसपा प्रमुख ने ऐसा क्या कहा?
बता दें कि पूरा मामला जिला अस्पताल का है. जहां एक महिला पैसे के अभाव में अपने पति को पीठ में लादकर इलाज कराने पहुंची, लेकिन महिला को देखकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का दिल नहीं पसीजा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो सिस्टम की नाकामी को उजागर कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- पति मुझे, मेरी बहनों और…रातोरात अपने BF के साथ भागी 3 बच्चों की मां, VIDEO बनाकर महिला ने कही ये बात…
सवाल मंत्री ब्रजेश पाठक और उनके सिस्टम से…
कंधे पर लादकर पति का इलाज कराने पहुंची महिला का वीडियो मंत्री ब्रजेश पाठक के दावों की धज्जियां उड़ाने के काफी है. सवाल ये उठ रहा है कि मंत्री जी इस अव्यवस्था को ठीक करने के लिए कोई कदम भी उठाएंगे या सिर्फ ख्याली पुलाव पकाते हुए लोगों से झूठे और मनगढ़त दावे ही करेंगे? ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि जनता ने मंत्री जी को वोट व्यवस्था सुधारने के लिए चुना है, न कि उनकी मुश्किलों को बढ़ाने के लिए. इससे पहले भी कई ऐसी तस्वीरें सामने आई है, जिसने खस्ताहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को उजागर किया है. जिस पर मंत्री ब्रजेश पाठक को आत्ममंथन और काम करने की खास जरूरत है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें