UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश में 09 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव के बीच मुलाकात हुई. दोनों के बीच संक्षिप्त वार्ता हुई. जिसका वीजियो भी सामने आया है.
दरअसल, जम्मू और कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए अखिलेश और राहुल दोनों श्रीनगर पहुंचे थे. जहां दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का हालचाल लिया. इस दौरान अखिलेश यादव की पत्नी एवं मैनपुरी सांसद डिंपल यादव भी मौजूद रहीं.
इसे भी पढ़ें: UP By Election: खैर विधानसभा सीट पर चंद्र शेखर आजाद ने उतारा उम्मीदवार, जानें किसे मिला टिकट
वहीं जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के बाद, अखिलेश यादव ने कहा, ‘यह (यहां सरकार बनाना) महत्वपूर्ण था और अधिकार प्राप्त करना उससे भी अधिक महत्वपूर्ण है.’
अखिलेश यादव ने अब्दुल्ला परिवार के साथ सोशल मीडिया X (पूर्व में ट्वीटर) पर कई तस्वीरें भी शेयर की है. जिसके जरिए इंडिया अलायंस की एकता की बात कही. उन्होंने X फर लिखा, ”एकता ही ‘इंडिया’ है!”
इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर : अब मिल्कीपुर में भी होगा उपचुनाव? बाबा गोरखनाथ ने वापस ली अवधेश प्रसाद के खिलाफ दायर याचिका
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक