लखनऊ. कांग्रेस नेता राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट से अपनी गाड़ी से लखीमपुर खीरी जाना चाह रहे थे, लेकिन प्रशासन उन्हें खुद की गाड़ी से नहीं जाने दे रहा था. प्रशासन का कहना था कि पुलिस की गाड़ी से ही राहुल जा सकते हैं. इसके विरोध में राहुल गांधी वहीं पर धरने पर बैठ गए थे. अब राहुल गांधी अपनी कार से लखीमपुर के लिए रवाना हो चके हैं. राहुल गांधी ने कहा कि मैं मर जाऊंगा, लेकिन मृतक किसानों के परिवारों से मिलकर रहूंगा.

राहुल गांधी का काफिला लखनऊ एयरपोर्ट से लखीमपुर खीरी के लिए निकल चुका है. एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का एयरपोर्ट में स्वागत किया. राहुल लखीमपुर पहुंचकर मृतक किसानों के परिवारों से मुलाकात करेंगे. उनके साथ पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल मौजूद हैं. राहुल गांधी पहले सीतापुर जाएंगे. इसके बाद कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के साथ लखीमपुर जाएंगे.