अयोध्या. सहनवा गांव के बाहर शनिवार सुबह दलित युवती का शव नाले में नग्न अवस्था में मिला था. युवती के हाथ-पैर टूटे हुए थे और आखें फोड़कर उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा डालने की बात सामने आई थी. जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का बयान सामने आया है. राहुल गांधी ने भाजपा और प्रशासन पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा, बहुजन विरोधी भाजपा राज खास कर उत्तर प्रदेश में दलितों पर घृणित अत्याचार, अन्याय और हत्या बेलगाम बढ़ता जा रहा है. वहीं मामले को लेकर एसएसपी का कहना है कि युवती की दोनों आंखें नहीं फूटी थी. हाथ-पैर तोड़ने की बात भी गलत है. इंजरी की वजह से मौत हुई है. दो संदिग्धों से पूछताछ जारी है.

इसे भी पढ़ें- ‘खूनी सड़क’ पर 1, 2 नहीं बिछी 6 लाशेंः महाकुंभ जा रही कार की ट्रक से भिड़ंत, 6 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करते हुए कहा, अयोध्या में दलित बेटी के साथ हुई अमानवता और उसकी नृशंस हत्या हृदयविदारक और बहुत शर्मनाक है. तीन दिनों से गूंजती बच्ची के परिवार के मदद की पुकार पर अगर प्रशासन ने ध्यान दिया होता तो शायद उसके जीवन की रक्षा हो सकती थी. एक और बेटी के जीवन का इस घिनौने अपराध से अंत हो गया. आखिर कब तक और कितने परिवारों को इस तरह रोना-तड़पना पड़ेगा?

इसे भी पढ़ें- पति, पत्नी और मौत का फंदाः सिपाही ने कमरे में बीवी को किया बंद, फिर लगा ली फांसी, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ था दोनों के बीच…

आगे राहुल गांधी ने कहा, बहुजन विरोधी भाजपा राज खास कर उत्तर प्रदेश में दलितों पर घृणित अत्याचार, अन्याय और हत्या बेलगाम बढ़ता जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार इस अपराध की तुरंत जांच कर, दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाने के साथ ज़िम्मेदार पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करें और कृपया कर पीड़ित परिवार को हमेशा की तरह प्रताड़ित न करें. देश की बेटियां और पूरा दलित समाज न्याय के लिए आपकी ओर देख रहा है.

इसे भी पढ़ें- ‘अखिलेश यादव बहुत घटिया…’, सपा सुप्रीमो पर डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, आलोचना करते हुए कही ये बात…

जानिए पूरा मामला

बता दें कि पूरा मामला अयोध्या कोतवाली के एक गांव का है. जहां एक 22 साल की युवती अपने घर से भागवत देखने के लिए निकली थी. जिसके बाद वह घर नहीं लौटी तो परिजन उसको खोजने निकले. इस दौरान परिजनों को खून के निशान और लड़की के फटे कपड़े मिले. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई थी. पुलिस फोटो और वीडियो बनाकर चली गई थी. उसके अगले दिन परिजनों ने फिर से लड़की की तलाश की तो उसकी लाश नाले में दिखाई दी. इस दौरान उसके बदन पर एक भी कपड़ा नहीं था. जिसकी बाद उसकी लाश को नाले से बाहर निकाल गया और जो लोगों ने देखा उनके होश उड़ गए. लोगोंं का दावा है कि लड़की का पैर टूटा हुआ था, आखें फूटी थी और प्राइवेट पार्ट में डाला गया था.