लखनऊ. उत्तर प्रदेश में रेलवे प्लेटफार्म टिकट मंगलवार से 30 रुपए हो गया है. टिकट की यह दर 7 सितंबर से 31 दिसंबर तक लागू रहेगी. कोविड के मद्देनजर और प्लेटफार्म पर अनावश्यक भीड़ रोकने के लिए यह कवायद की जा रही है.

उत्तर रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट तीन गुना महंगा कर दिया. सोमवार रात 12 बजे से प्रति यात्री प्लेटफार्म टिकट 10 रुपए के बजाए 30 रुपए हो गया है. यह व्यवस्था 31 दिसंबर 2021 तक चारबाग रेलवे स्टेशन समेत मंडल के अन्य स्टेशनों पर लागू रहेगी. लखनऊ मंडल डीआरएम सुरेश सपरा बताया कि कोविड-19 की वर्तमान स्थितियों की समीक्षा करते हुए यात्री सुविधा के तहत प्लेटफार्म टिकट के मूल्य का पुनर्निर्धारण किया जा रहा है.

पहले दो अगस्त 2021 को प्लेटफार्म टिकट 10 रुपए किया था. इस दौरान एक बार फिर स्टेशन पर लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्लेटफार्म टिकट 30 रुपये कर दिया गया है.