लखनऊ. यूपी में अभी बारिश का दौर पूरी तरह नहीं थमा है. हालांकि, कई इलाकों में मानसून की विदाई होती दिखाई दे रही है. जिसका असर दिख रहा है. जिन इलाकों में बारिश का दौर थम गया है, वहां लोग उमस के कारण परेशान हैं. मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश होने की उम्मीद जताई है.

इसे भी पढ़ें- ‘सुनसान रास्ते पर अकेली हूं मैं, डर लग रहा’… लड़की ने रात में फोन कर मांगी मदद, मौके पर पहुंची पुलिस ने जो देखा फटी रह गईं आखें…

मौसम विभाग के मुताबिक, 1 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में बारिश होने के आसार नहीं है. इस दौरान मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि लगातार हो रही भारी बारिश थम गई है. कुछ जिलों में कल भी रूक- रूक कर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश होने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें- दोस्ती, वीडियो कॉलिंग और डर्टी गेमः लड़की बनकर लड़कों को करते थे Video कॉल, फिर उसके जो होता था…

पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश में मानसून सामान्य रहा. इस दौरान पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश हुई.