लखनऊ। यूपी के कुंडा विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह का मंगलवार रात लखनऊ में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। भानवी सिंह अपनी मां से मिलने गई थी लेकिन परिवार के लोगों ने घर का गेट नहीं खोला तो उसने इस पर जमकर हंगामा किया। जिसके बाद भवानी की बहन ने पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे करके मामला शांत कराया और भानवी सिंह को वापस भेजा।

परिवार के लोगों ने नहीं खोला घर का गेट

यह पूरा मामला जिले के हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र के सिल्वर ओक अपार्टमेंट का है। जहां, राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह अपने मां से मिलने उनके घर गई थी लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। जिससे भानवी सिंह भड़क गई और घर के बाहर जमकर हंगामा करने लगी। हंगामे का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और उन्हें घर भेज दिया।

READ MORE : ये कैसी सनक ? तेल कारोबारी ने मां, बेटे और बेटी को मारी गोली, फिर कर ली आत्महत्या

आपको बता दें कि रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। राजा भैया का अपनी पत्नी के साथ चल रहा विवाद सुर्खियों में रहता है। उनके इस पारवारिक झगड़े ने सार्वजनिक चर्चा का रूप ले लिया है। भानवी सिंह ने तो राजा भैया के खिलाफ यौन उत्पीड़न का भी केस दर्ज कराया था और कई गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि राजा भैया ने कभी इस मामले में प्रतिक्रिया नहीं दी।

देखें वीडियो :-