लखनऊ. समाजवादी पार्टी के सपा राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव की ‘राजनीति के उस पार’ पुस्तक का विमोचन मंगलवार को हुआ. इस अवसर पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी देश-प्रदेश की जनता के लिए परेशानी का मुद्दा है. इस चुनौती का सामना करने के लिए समाजवादियों को एकजुट होना पड़ेगा.
उन्होने कहा कि देश पर जब भी संकट आया सभी दलों के लोग और देश की जनता एकजुट होकर चुनौतियों का मुकाबला किया है. आज के आयोजन के लिए उन्होंने रामगोपाल यादव को बधाई दी. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रो. रामगोपाल यादव पर लिखी पुस्तक राजनीति के उस पार के उस पार भी राजनीति है और राजनीति के उस पार सपा की सरकार है.
इसे भी पढ़ें – सपा राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव की ‘राजनीति के उस पार’ पुस्तक का हुआ विमोचन