लखनऊ. संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत राजधानी लखनऊ के ईको गार्डन मैदान में जारी है. महापंचायत में भाषण देते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और भारतीय जनता पार्टी को “चाचा-भतीजा” का एक गठबंधन बताया है.

टिकैत ने कहा कि ‘बीजेपी और असदुद्दीन ओवैसी चाचा-भतीजे हैं. ओवैसी ने कहा कि ये चाचा-भतीजे की पार्टी की बात है. भतीजा मांग ले तो चाचा इसे भी वापस कर देगा.’ दरअसल ओवैसी ने तीनों कृषि कानूनों की तर्ज पर सीएए-एनआरसी को वापस लेने की मांग की थी. राकेश टिकैत ने कहा कि ‘ओवैसी और भाजपा ‘चाचा-भतीजा’ का एक बंधन साझा करते हैं. उन्हें इस बारे में टीवी पर बात नहीं करनी चाहिए. वह सीधे पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – किसानों की एकता ने उस तानाशाह को झुका दिया, जो 8 सालों से किसी की नहीं सुनता था – दर्शन पाल सिंह

बता दें कि AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को चेतावनी दी कि अगर सरकार NPR और NRC कानून लाएगी तो हम एक और नया ‘शाहीन बाग’ खड़ा कर देंगे. गौरतलब है कि CAA के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में एक लंबा विरोध प्रदर्शन चला था, हजारों लोग धरने पर बैठे थे, जो कोरोना स्थिति पैदा होने के बाद वहां से हटे थे.