लखीमपुर खीरी. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि तिकुनिया कांड के मुख्य आरोपी मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा की जमानत को संयुक्त किसान मोर्चा सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगा. टिकैत मंगलवार को लखीमपुर में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे.

किसान नेता राकेश टिकैत के साथ लखीमपुर पहुंचे मध्य प्रदेश के किसान नेता शिव कुमार सिंह कक्का ने बताया कि आंदोलन खत्म करते वक्त सरकार के साथ उनकी पांच मुद्दों पर सहमति बनी थी, लेकिन सरकार ने अब तक अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया है. इसके बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यह कहकर किसानों को बरगलाने की कोशिश की कि एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग से इजाजत लेनी पड़ेगी. इसके बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने अपनी यूपी यात्रा दोबारा शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें – लखीमपुर हिंसा : मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा रिहा, 129 दिन बाद जेल से बाहर

मंगलवार को लखीमपुर खीरी पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को गाड़ी से कुचलने वाले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को सिर्फ तीन महीने में ही जमानत मिल गई. उन्होंने कहा कि तिकुनया हिंसा मामले में केंद्र सरकार ने गृह राज्यमंत्री को उनके पद से भी नहीं हटाया और न ही इस मामले में उनसे पूछताछ हुई.

Read also – Ashish Mishra Released from Jail