आगरा। राणा सांगा पर विवादित बयान के मामले में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ आक्रोश शांत नहीं हुआ है कि उन्होंने एक और विवादित बयान दे दिया। दुष्कर्म पीड़िता बालिका के घर पहुंचे सपा सांसद रामजीलाल सुमन से जब सवाल पूछा गया कि क्या अखिलेश यादव यहां आएंगे। इस पर सांसद सुमन ने कहा कि ये मामला इतना बड़ा नहीं है।
18 अप्रैल को बालिका के साथ दरिंदगी
बता दें कि जिले के खेरागढ़ में 18 अप्रैल की रात बालिका के साथ दरिंदगी हुई। पीड़िता के पिता 19 अप्रैल की सुबह 10 बजे थाना खेरागढ़ पहुंचे। पुलिस ने बालिका को थाने में लगभग साढ़े पांच घंटे जांच के नाम पर बिठाए रखा। पीड़ित परिवार बेहद गरीब है, इसके बाद भी मेडिकल कराने के लिए गाड़ी का इंतजाम करने के लिए कहा गया। किसी तरह उसने गाड़ी का इंतजाम किया। पुलिस लेडी लायल (जिला महिला अस्पताल) ले गई। यहां तीन घंटे तक वह इंतजार करती रही।
READ MORE : बीजेपी शासित राज्यों में ही दलित उत्पीड़न के मामले क्यों? अखिलेश ने भाजपा पर दागे तीखे सवाल, बोले- वर्चस्ववादी भाजपाइयों की बुनियादी सोच सामंतवादी
रात में डाक्टर नहीं होने की कहकर पीड़िता को वापस कर दिया गया। उसे अगले दिन सुबह 10 बजे आगरा दोबारा आने के लिए कहा गया। अगले दिन मेडिकल हुआ। सांसद राजकुमार चाहर का कहना है कि एक पीड़ित बच्ची के साथ पुलिस और फिर स्वास्थ्य महकमे की असंवेदनशीलता झकझोरने वाली है। पुलिस को ही पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए था। मेडिकल के लिए घंटों इंतजार करवाना कहां का न्याय है।
READ MORE : ‘ये कभी सबका साथ और विकास नहीं कर सकते’, अखिलेश पर भड़के केशव प्रसाद मौर्य, कहा- बंगाल में कई लोगों की जान गई, उन्हें नहीं दिखता
सांसद राजकुमार चाहर ने इस पूरे मामले में डीएम से जांच करवाने और कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। डीसीपी अतुल शर्मा से भी दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें