उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां गश्त पर निकली पुलिस की पीआरवी नहर में पलट गई. इस हादसे में एक महिला कांस्टेबल की मौत हो गई. जबकि 3 अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घटना रात के 10.30 की है.
घटना पटवाई थाना क्षेत्र के नवाब नगर गांव की है. जहां लखनऊ कंट्रोल रूम से झगड़े की सूचना मिली कि नवाब नगर गांव में झगड़ा हो रहा है. जिसके बाद पीआरवी पटवाई थाने से नवाब नगर गांव के लिए निकल पड़ी.
इसी दौरान नवाब नगर में पेट्रोल पंप के सामने स्थित नहर में पीआरवी पलट गई. पीरआवी में एक महिला महिला कांस्टेबल और तीन सिपाही सवार थे.
इसे भी पढ़ें: भीषण सड़क हादसा : अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, हादसे में 6 लोगों की मौत, 4 लोग हुए घायल
बताया जा रहा है कि वाहन के चारों पहिए ऊपर हो गए .घटना देख मौके पर मौजूद पेट्रोल पंप के कर्मचारी दौड़कर चारों पुलिसकर्मियों को नहर से बाहर सुरक्षित निकाला. लेकिन हादसे में महिला सिपाही रुचि गंभीर रूप से घायल हो गई थीं.
मौके पर मौजूद लोगों ने घायल सिपाही को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने रुचि को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जहां उनकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी ट्रक से टकराई, हादसे में 5 लोगों की मौत, 6 लोग घायल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें