लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (यूपीआरवीयूएनएल) लखनऊ ने जूनियर इंजीनियर भर्ती 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
यहां जूनियर इंजीनियर के विभिन्न ट्रेड्स में भर्ती की जाएगी. योग्य उम्मीदवार यूपीआरवीयूएनएल की आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यूपीआरवीयूएनएल के जारी आधिकारिक शार्ट विज्ञापन के मुताबिक इस भर्ती अभियान के माध्यम से यूपी में कुल 196 जेई की भर्ती की जाएगी. जेई इलेक्ट्रिकल के लिए 69 पद, जेई मेकेनिक्ल के लिए 78 पद, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रानिक्स कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए 39 पद और जेई कंप्यूटर के लिए 10 पद पर आवेदन मंगाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें – शिक्षकों के 15 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, जाने फार्म भरने की अंतिम तारीख
जेई के विभिन्न विभागों में आवेदन करने के लिए संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा होनी जरूरी है. उम्मीदवारों की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 40 वर्ष होनी चाहिए. उत्तर प्रदेश के निवासियों को आरक्षण और आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ेः
बौद्ध भिक्षु के बाद ‘मलिंगा’ अवतार में दिखे धोनी, फैंस ने पूछा आखिर ये तस्वीर क्यों ?
Rhea Chakraborty Finally Makes Appearance in The Trailer of ‘Chehre’