लखनऊ। ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रदेशभर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रदेश भर में नागरिकों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं। सेना की गतिविधियों और सामरिक ठिकानों पर पैनी नजर रखने, गैस व तेल पाइपलाइनों की निगरानी और पुलिस परिसरों का ऑडिट कराने के निर्देश दिए गए हैं।

नागरिकों की सुरक्षा सबसे ऊपर

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि हमारे लिए नागरिकों की सुरक्षा सबसे ऊपर है। जिसके लिए संवेदनशील इलाकों, सामरिक ठिकानों और सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जा रही है। डीजीपी ने निर्देश दिया कि सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं और सेना के मूवमेंट पर पैनी नजर रखी जाए। राज्य के सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था के अतिरिक्त इंतजाम किए गए है। उन्होंने तेल पाइपलाइनों और गैस जैसे महत्वपूर्ण ढांचों पर विशेष ध्यान देने की बात कही है।

READ MORE : बाल-बाल बचे प्रेमानंद महाराज : लोहे का ट्रस अचानक गिरा, भक्तों और सेवादारों ने समय रहते पकड़ा

प्रशांत कुमार ने आगे कहा कि राज्य के सभी जिलों का अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करना होगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए पुलिस परिसरों, वाहनों और अन्य संसाधनों का ऑडिट कराने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा सेना, स्थानीय प्रशासन और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को समन्वय स्थापित करने को कहा गया है। आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें