लखनऊ. भीषण गर्मी से अब उत्तर प्रदेश को राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह के अंत में यानि 11 जून से राज्य के अनेक हिस्सों में प्री-मानसून बरसात होने की संभावना है. वहीं 12 जून को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश के आसार है.
मौसम केंद्र की बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक आगामी 11 जून से प्रदेश के पूर्वी हिस्सों के अधिकतर इलाकों में और पश्चिमी भागों में कुछ स्थानों पर वर्षा होने का अनुमान है. वहीं, 12 जून को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने की प्रबल संभावना है. मौसम में तब्दीली का सिलसिला 10 जून से ही शुरू हो जाएगा. इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें – प्रदेश में इस बार अच्छी बारिश की संभावना, जानिए राज्य में कब तक पहुंचेगा मानसून
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर बारिश हुई है. एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा भी हुई. इस अवधि में महराजगंज जिले के निचलौल में सबसे अधिक 13 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
Read more – India Logs 92,596 Coronavirus Cases; 2,219 Mortalities Observed
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक