लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस व आधुनिकीकरण आयोग के सदस्य पद पर चयन के लिए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारियों से आवेदन पत्र 30 जून तक आमंत्रित किया गया है. मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में प्रदेश की पुलिस व्यवस्था के विविध पहलुओं का अध्ययन कर उसमें सुधार के सुझाव देने और पुलिस आधुनिकीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए पुलिस आधुनिकीकरण व सुदृढ़ीकरण आयोग में अध्यक्ष के साथ 2 सदस्यों को चुने जाने की व्यवस्था की गई है.

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोग में सदस्य का एक पद रिक्त होने के कारण इस पद पर चयन के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त इच्छुक अधिकारियों का एक पैनल तैयार किया जाना है. अवस्थी ने बताया कि आयोग में सदस्य के एक पद पर चयन के लिए आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में इच्छुक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारियों से 30 जून, 2021 को शाम 5 बजे तक लोकभवन सी-ब्लाॅक, चतुर्थ तल, कक्ष-419 स्थित गृह (पुलिस) अनुभाग-10 में मांगे गए है.

इसे भी पढ़ें – डीएम और सिटी मजिस्ट्रेट भिड़े, जमकर गाली-गलौज, आई हाथापाई की नौबत

Read more – India Logs 1.34 Lakh Cases; Steady Decline in Active Cases Observed