अमेठी. सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. बच्चों से भरी स्कूल की बस तेज रफ्तार से जा रही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. हादसे में बस पर सवार आधा दर्जन बच्चे घायल हुए हैं. घायल बच्चों को आनन-फानन में हास्पिटल पहुंचाया गया.

बताया जा रहा है हॉस्पिटल में करीब दो घंटे तक बच्चों को इलाज नहीं मिला और सभी दर्द से कराहते रहे. घटना जिले के अमेठी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कुशीतली गांव के पास की है. स्थानीय लोगों के अनुसार डीआर पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर बारामसी चौराहे की ओर से आ रही थी, जो गौरीगंज की ओर जा रही थी. अचानक टर्निग पर बस पलट गई.

इसे भी पढ़ें – पति को सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला को फंसाया, फिर भेजने लगा अश्लील संदेश, मामला दर्ज

बस में बीस बच्चे सवार थे. इनमें से कुछ बच्चों को मामूली तो कुछ को गंभीर चोटें आई हैं. कई बच्चों के फ्रैक्चर तक हो गया है. ग्रामीणों ने डॉयल 112 को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों को गौरीगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.