लखनऊ. दिवाली से पहले शहरों की सड़कें चकाचक हो जाएंगी. राज्य सरकार ने शहरों में सड़कों को दीपावली से पहले अनिवार्य रूप से ठीक कराने के निर्देश दिया है. ये निर्देश विकास प्राधिकरण उपाध्यक्षों को दिया गया है. जिसमें सड़कों को विशेष अभियान चलाकर गड्ढा मुक्त किए जाने को कहा गया है. वहं जिनके टेंडर हो चुके हैं उनका काम पूरा कराए जाने को लेकर भी निर्देश मिला है.
प्रमुख सचिव आवास पी. गुरुप्रसाद ने शासनादेश जारी करते हुए सभी विकास प्राधिकरणों और आवास विकास परिषद को निर्देश भेज दिया है. नई सड़क बनाने और गड्ढामुक्त करने के लिए आधुनिक मशीनों का उपयेाग करते हुए उन्हें अच्छी गुणवत्ता के साथ बनाए जाने की बात कही गई है.
इसे भी पढ़ें : भाजपा में संगठनात्मक बदलाव की सुगबुगाहट, नीचे से लेकर उपर तक पलट सकती हैं कुर्सियां
बताया जा रहा है कि 31 अक्टूबर तक नए सिरे से अभियान चलाकर सड़कों को ठीक किया जाएगा. प्रमुख सचिव ने अपने निर्देश में ये भी कहा है कि सभी विभागों के पास सड़क मरम्मत के लिए पर्याप्त उपकरण होने चाहिए. अब देखना ये होगा कि कागज पर तो सड़कों की मरम्मत तो होनी है, लेकिन धरातल पर इस पर कब तक और कितना अमल होता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक