मेरठ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ को मेजर ध्यानचंद खेल विश्विवद्यालय का तोहफा दिया. सरधना के सलावा में खेल विश्विवद्यालय का शिलान्यास किया. मोदी ने इस अवसर पर कहा कि मेरठ की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेजर ध्यानचंद जी को समर्पित की जा रही है. मेजर ध्यानचंद के नाम में शब्द है ध्यान. बिना ध्यान के सफलता नहीं मिलती इसलिए जिस यूनिवर्सिटी का नाम ध्यानचंद से जुड़ा हो वहां ध्यान से काम करने वाले देश का नाम रोशन करेंगे यह मुझे पक्का विश्वास है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मेरठ में लोगों के घर जला दिए जाते थे, इसलिए लोग पलायन के लिये मजबूर हो गए थे, लेकिन अब Yogi जी की सरकार ऐसे अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही है.’ पीएम मोदी ने कहा कि अब योगी जी की सरकार ऐसे अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही है. पांच साल पहले इसी मेरठ की बेटियां शाम होने के बाद अपने घर से निकलने से डरती थीं. आज मेरठ की बेटियां पूरे देश का नाम रौशन कर रही हैं.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘2017 में जब से भाजपा की सरकार आई है, प्रदेश में दंगे बंद हो गए हैं. जिस कांवड़ यात्रा को रोक दिया गया था वह कांवड़ यात्रा फिर से शूरू हो गई है. अब यहां कोई बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए खतरा नहीं बन सकता है.