बाराबंकी. टिकैतनगर थानाक्षेत्र के खामौली गांव में स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. हत्यारे शव को रक्तरंजित हालत में उसी बिस्तर पर छोड़कर फरार हो गए. वहीं बुधवार की सुबह मंदिर में दर्शन करने गए भक्तों ने वहां का नजारा देखकर पुलिस को सूचना दी.

घटनास्थल पर एसपी समेत स्थानीय पुलिस पंहुची और मौका ए वारदात का जायजा लिया. इसके बाद एसपी ने बताया कि किसी ने मंदिर के पुजारी की धारदार हथियार से हत्या की है. मृतक पुजारी की पहचान सुरेश चंद्र चौहान (70) रामसमुझ चौहान है. पुजारी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. शीघ्र खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई हैं. जो भी दोषी होगा उसे जल्द गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें – गंगा किनारे दफन शवों के ऊपर से हटाई गईं चादरें और लकडियां, प्रियंका गांधी ने कहा- छवि चमकाने की चिंता में सरकार पाप करने पर उतारू

एसपी यमुना प्रसाद घटना की सूचना मिलने के बाद खुद ही घटनास्थल खमौली गांव पहुंचे और सभी पहलुओं की गम्भीरता से जांच पड़ताल की. उन्होंने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. खुलासा अतिशीघ्र हो जाएगा. वहीं मंदिर के बगल में एक खेत मे कुछ खाली शराब की बोतलें मिली है. उसे भी पुजारी हत्याकांड से जोड़कर पुलिस देख रही है. बात करें पुजारी की तो वो मंगलवार को उसी इलाके में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम शामिल होकर मंदिर लौटे थे. हो सकता है कि उसी कार्यक्रम में पुजारी का किसी से कोई विवाद हुआ हो. उसके बाद जिनसे विवाद हुआ हो, वही आकर पुजारी को मार डाला हो.

Read more – India Reports 2,08,714 Infections, 4,159 Deaths in the Past 24 Hours