प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा किनारे दफनाए गए शवों से रामनामी भगवा चादरों को हटा दी गईं हैं. वहीं शवों की पहचान के लिए गाड़ाई गईं लकड़ियों को भी उखाड़ी गईं हैं. अब ये शव फिर से चर्चा में आ गए हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वीडियो ट्वीट कर योगी सरकार की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि छवि चमकाने की चिंता में दुबली होती सरकार पाप करने पर उतारू है.

गंगा किनारे दफन शवों से चादर हटाने को लेकर प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘जीते जी ढंग से इलाज नहीं मिला. कितनों को सम्‍मान से अंतिम संस्‍कार नहीं मिला. सरकारी आंकड़ों में जगह नहीं मिली. अब कब्रों से रामनामी भी छीनी जा रही है. छवि चमकाने की चिंता में दुबली होती सरकार पाप करने पर उतारू है. ये कौन सा सफाई अभियान है? ये अनादर है मृतक का, धर्म का, मानवता का.’

इसे भी पढ़ें – नदी में सैकड़ों शव बहाने और दफनाने के बाद अब गंगा जल का लिया गया सैम्पल

यूथ कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बीवी श्रीनिवास ने भी ट्वीट करके योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्‍होंने यही वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘किन शब्दों में इन दृश्यों को बयां करू पता नहीं, लेकिन जो हो रहा है वो कोई धर्म इजाजत नही देता. ये दुस्साहस मत कीजिए योगीजी, आज नहीं तो कल एक दिन सबकी बारी आनी है.’ इस वीडियो में कुछ लोग रेत में दफन शवों पर से चादर हटाते दिख रहे हैं.

Read more – Corona Update: 2,22,834 Infections Confirmed & 4,454 succumbed; death toll crosses 3-lakh mark