इटावा रेलवे स्टेशन (Etawah Railway Station) सोमवार को वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat) को हरी झंडी दिखाने के दौरान एक हादसा हो गया. जिसमें ट्रेन को झंडी दिखाने की होड़ में सदर विधायक सरिता भदौरिया (MLA Sarita Bhadoria) प्लेटफॉर्म से नीचे गिर गईं (MLA fell on railway track). वो ट्रेन के ठीक आगे ट्रैक पर गिर गईं. गनीमत रही कि ट्रेन चली नहीं. इससे पहले वहां मौजूद लोगों ने उन्हें उठा लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, सोमवार को आगरा से बनारस के लिए नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हुई. जिसे इटावा स्टेशन पर हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम हुआ था. कार्यक्रम में सदर विधायका सरिता भदौरिया भी पहुंची. इस बीच प्लेटफार्म पर खड़ी होकर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाते वक्त उनका पैर फिसला और वो रेलवे ट्रैक पर गिर गईं.
हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें उठाया. इस दौरान कार्यक्रम में इटावा रेलवे स्टेशन पर इटावा से समाजवादी पार्टी सांसद जितेंद्र दोहरे, पूर्व सांसद रामशंकर कठेरिया राज्यसभा सांसद गीता शाक्य समेत तमाम सपा, भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे.
देखिए वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक