सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गागलहेड़ी के एक शादी समारोह में उस वक्त हंगामा मच गया। जब निकाह से ठीक पहले दूल्हे की पत्नी वहां पहुंच गई। अपने पति को दूल्हे के वेश में बैठा देख पत्नी भड़क गई और उसने जोर-जोर से चिल्लाना शुरु कर दिया लेकिन दूल्हे दिलबहार ने अपनी पत्नी को पहचानने से इंकार कर दिया। तब युवती ने दोनों की शादी के फोटो, वीडियो और व्हाट्सएप चैट दिखाए।
इस दौरान युवती ने बताया कि केरल में प्रेम प्रसंग के बाद दिलबहार ने 2019 मे उसके साथ विवाह किया था। अब वह अपना पहला विवाह छिपाकर दूसरा निकाह कर रहा है। युवती की यह बातें सुनते ही शादी समारोह में खलबली मच गई और केस खुलने के बाद दुल्हन के परिजनों ने निकाह से इंकार कर दिया।
इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें युवती दूल्हे को अपना पति बता रही है और दोनों के बीच जमकर कहासुनी हो रही हैं। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। इस दौरान पुलिस ने दुल्हन पक्ष को उनका विवाह का खर्च दिलाकर समझौता कराया। जिसके बाद बारात बैरंग लौट गई।
देखें वीडियो :-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें