सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गागलहेड़ी के एक शादी समारोह में उस वक्त हंगामा मच गया। जब निकाह से ठीक पहले दूल्हे की पत्नी वहां पहुंच गई। अपने पति को दूल्हे के वेश में बैठा देख पत्नी भड़क गई और उसने जोर-जोर से चिल्लाना शुरु कर दिया लेकिन दूल्हे दिलबहार ने अपनी पत्नी को पहचानने से इंकार कर दिया। तब युवती ने दोनों की शादी के फोटो, वीडियो और व्हाट्सएप चैट दिखाए।

READ MORE : मशहूर एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण, कार्यक्रम के बहाने वसूले लाखों, मस्जिद में छिपकर बचाई जान, लवी पाल गैंग से जुड़े है तार

इस दौरान युवती ने बताया कि केरल में प्रेम प्रसंग के बाद दिलबहार ने 2019 मे उसके साथ विवाह किया था। अब वह अपना पहला विवाह छिपाकर दूसरा निकाह कर रहा है। युवती की यह बातें सुनते ही शादी समारोह में खलबली मच गई और केस खुलने के बाद दुल्हन के परिजनों ने निकाह से इंकार कर दिया।

READ MORE : India Alliance पर भड़के आजम खान: जेल से लिखा लेटर, कहा- संभल के मुद्दे पर पीट रहे छाती, रामपुर के समय कहां थे

इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें युवती दूल्हे को अपना पति बता रही है और दोनों के बीच जमकर कहासुनी हो रही हैं। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। इस दौरान पुलिस ने दुल्हन पक्ष को उनका विवाह का खर्च दिलाकर समझौता कराया। जिसके बाद बारात बैरंग लौट गई।

देखें वीडियो :-