सहारनपुर. नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 2 अलग-अलग जगहों पर छापा मारकर 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से पुलिस ने 60 लाख की स्मैक जब्त की है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- योगी जी… क्या यही आपका सुशासन है! BJP नेता की गोली मारकर हत्या, 40 बार आवेदन देकर बताया था जान को खतरा, आखिर कहां खाक छान रही थी UP पुलिस?

बता दें कि शहर कोतवाली पुलिस ने छापमार कार्रवाई करते हुए मां-बेटे को 29.65 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. जिसे तस्करों ने कोतवाली मंडी से खरीदकर लाने की बात कही. दोनों के पास से बरामद किए गए स्मैक की कीमत 34 लाख रुपए आंकी जा रही है. मामले में गिरफ्तार तस्करों की पहचान बानो और उसके बेटे अनीस निवासी मोहल्ला नूरबस्ती के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें- सीमा को जाना होगा ‘सीमा पार’! सचिन-सीमा हैदर को लेकर छिड़ी बहस, वकील ने नियम का जिक्र करते हुए कही ये बात

वहीं दूसरी कार्रवाई कोतवाली मंडी पुलिस ने की है. मंडी पुलिस ने हाजी शाह के कब्रिस्तान के सामने से एक महिला और एक युवक को 78 ग्राम स्मैक, 85 ग्राम कट और एक तौल कांटा के साथ गिरफ्तार किया. दोनों तस्करों के पास से जब्त नशीली सामग्री की कीमत 16 लाख रुपए बताई जा रही है. दोनों तस्कर मां-बेटे बताए जा रहे हैं. साथ ही पुलिस ने एक और तस्कर को 40 ग्राम स्मैक, 42 ग्राम कट के साथ गिरफ्तार किया, जिसकी कीमत 8 लाख रुपए है.